Get App

Post Office की इन स्कीम्स में बन जाएंगे लखपति, जानिए घर बैठे कैसे उठाएं फायदा

Post Office की कई ऐसी स्कीम हैं जिनमें बेहतर रिर्टन मिल रहा है। किसान विकास पात्र (KVP, पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम जैसी कई योजनाओं पर ब्‍याज दरों में इजाफा किया गया है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Nov 06, 2022 पर 4:53 PM
Post Office की इन स्कीम्स में बन जाएंगे लखपति, जानिए घर बैठे कैसे उठाएं फायदा
पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाओं में बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है।

Post Office: पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम हैं जो काफी पॉपुलर हैं। इन योजनाओं में निवेश करने पर किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं रहता है। लाखों लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश करना पसंद करते हैं। केंद्र सरकार ने लंबे समय बाद बाद स्माल सेविंग स्कीम की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है। हालांकि सरकार ने सभी स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्‍याज दरों में इजाफा नहीं किया है। सरकार की ओर से दो और तीन साल के लिए टाइम डिपॉजिट स्‍कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (Senior Citizen Savings scheme -SCSS), किसान विकास पात्र (Kisan Vikas Patra -KVP) और पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम (Post Office Monthly Income) स्‍कीम जैसी योजनाओं पर ब्‍याज दर बढ़ गई है।

कितनी बढ़ी ब्याज दरें?

इससे पहले 2020-21 के पहले तिमाही में इन योजनाओं के ब्‍याज दर में कटौती की गई थी। बता दें कि इन स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी 1 अक्‍टूबर से लागू हो गई है। पोस्ट ऑफिस की 2 साल की टाइम डिपॉजिट में 20 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है। पहले दो साल के लिए इस योजना के तहत लोगों को 5.5 फीसदी ब्याज मिलता था। लेकिन अब बढ़ोतरी के बाद 5.7 फीसदी ब्याज हो गई है। वहीं तीन साल साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 30 बेसिस पॉइंट बढ़ाया गया है। इस पर पहले 5.5 फीसदी ब्याज मिलती थी। अब बढ़ोतरी के बाद 5.8 फीसदी ब्याज मिलेगी।

PM Kisan Samman Nidhi: 13वीं किश्त से पहले सरकार ने जारी किया बड़ा अपडेट, कर दी गलती तो नहीं मिलेंगे पैसे

जानिए मंथली इनकम स्‍कीम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें