पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से संचालित की जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम मे इन दिनों जमाकर्ताओं को काफी ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित की जा रही ये योजनाएं हमारे जमा किए गए पैसों पर सुरक्षा की गारंटी के साथ साथ टैक्स में कटौती का फायदा भी देती हैं। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी योजना में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अपना पैसा जमा कर सकते हैं। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office NSC) पर ब्याज को बढ़ा दिया गया है। वहीं कई सारे बैंकों ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Scheme) पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना भी बेहद जरूरी है कि पोस्ट ऑफिस NSC और बैंक एफडी में कहां पर आपको ज्यादा फायदा मिल रहा है।