Get App

पोस्ट ऑफिस NSC में मिलता है बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज, साथ ही आपको मिलेगा टैक्स में कटौती का भी फायदा

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी योजना में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अपना पैसा जमा कर सकते हैं। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office NSC) पर ब्याज को बढ़ा दिया गया है। ये सरकारी योजना आपको बैंकों की तरफ से दी जाने वाली टैक्स सेविंग एफडी से ज्यादा ब्याज का फायदा देती है। साथ ही इस योजना में आपको टैक्स में कटौती का फायदा भी हासिल होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2023 पर 10:59 PM
पोस्ट ऑफिस NSC में मिलता है बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज, साथ ही आपको मिलेगा टैक्स में कटौती का भी फायदा
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office NSC) पर ब्याज को बढ़ा दिया गया है

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से संचालित की जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम मे इन दिनों जमाकर्ताओं को काफी ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित की जा रही ये योजनाएं हमारे जमा किए गए पैसों पर सुरक्षा की गारंटी के साथ साथ टैक्स में कटौती का फायदा भी देती हैं। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी योजना में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अपना पैसा जमा कर सकते हैं। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office NSC) पर ब्याज को बढ़ा दिया गया है। वहीं कई सारे बैंकों ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Scheme) पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना भी बेहद जरूरी है कि पोस्ट ऑफिस NSC और बैंक एफडी में कहां पर आपको ज्यादा फायदा मिल रहा है।

NSC पर कितना मिल रहा है इंटरेस्ट रेट

केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर दिए जाने वाले ब्याज को बढ़ा दिया है। सरकार ने इस साल अप्रैल से जून की तिमाही पर दिए जाने वाले ब्याज को 70 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ा दिया है। इस इजाफे के बाद अब इस तिमाही पर जमाकर्ताओं को 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। वहीं अगर हम टैक्स सेविंग एफडी पर दिए जा रहे ब्याज की बात करें तो कई सारे बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर लगभग 7 फीसदी के आस पर ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। यानी इस हिसाब से देखें तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बैंक एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज दे रही है।

कितनी रकम से शुरू कर सकते हैं इनवेस्टमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें