Pradhan Mantri Shram Yogi Maan dhan PM SYM : अगर आप बुढ़ापे में अपने जीवन यापन को लेकर चिंतित है तो भारत सरकार की एक योजना आपकी चिंता को दूर कर सकती है। यह सरकारी स्कीम महज 55 रुपये के महीने के निवेश पर आपके लिए सालाना 36,000 रुपये यानी हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन की इंतजार कर सकती है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन यानी पीएम-एसवाईएम (PM-SYM) है। हम इसी स्कीम के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।