Get App

इस सरकारी स्कीम में हर महीने 55 रुपये करें जमा, सालाना 36,000 रुपये पेंशन का होगा इंतजाम

यह सरकारी स्कीम महज 55 रुपये के महीने के निवेश पर आपके लिए सालाना 36,000 रुपये यानी हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन की इंतजार कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2022 पर 10:21 AM
इस सरकारी स्कीम में हर महीने 55 रुपये करें जमा, सालाना 36,000 रुपये पेंशन का होगा इंतजाम
PM SYM का हर मेंबर 60 वर्ष की उम्र के बाद कम से कम 3,000 रुपये प्रति महीने पेंशन का हकदार होता है

Pradhan Mantri Shram Yogi Maan dhan PM SYM : अगर आप बुढ़ापे में अपने जीवन यापन को लेकर चिंतित है तो भारत सरकार की एक योजना आपकी चिंता को दूर कर सकती है। यह सरकारी स्कीम महज 55 रुपये के महीने के निवेश पर आपके लिए सालाना 36,000 रुपये यानी हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन की इंतजार कर सकती है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन यानी पीएम-एसवाईएम (PM-SYM) है। हम इसी स्कीम के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

कपल को मिलेगी 72,000 रुपये पेंशन

PM SYM का हर मेंबर 60 वर्ष की उम्र के बाद कम से कम 3,000 रुपये प्रति महीने पेंशन का हकदार होता है। इस हिसाब से एक व्यक्ति को हर साल 36,000 रुपये की पेंशन मिल सकती है। अगर कोई कपल इलिजिबल है तो दोनों को 72,000 रुपये की पेंशन मिल सकती है।

यदि किसी सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है और उसके बेनिफिशियरी को एन्युटी मिल रही है तो बेनिफिशियर जीवन साथी को फैमिली पेंशन के रूप में आधी पेंशन मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें