भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश (SBI Amrit Kalash) योजना की डेट को आगे बढ़ा दिया है। इस बारे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर भी जारी किया है। एसबीआई के जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 400 दिनों की अवधि वाली अमृत कलश योजना में आवेदन करने की डेट लिमिट को आगे बढ़ा दिया गया है। एसबीआई अमृत कलश योजना की डेट को आगे बढ़ा कर 31 दिसंबर कर दिया गया है। इससे पहले इस योजना में इनवेस्ट करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 थी।