फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हमेशा से ही निवेश का सबसे पसंदीदा जरिया माना जाता रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि एफडी में आपका पैसा बाजार के जोखिमों से पूरी तरह से सेफ रहता है। पिछले कुछ दिनों मे लगभह सभी बैंकों ने एफडी पर अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। कई सारे बैंक एफडी पर अपने ग्राहकों को 7.75 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट भी ऑफर कर रहे हैं। वहीं कई सारे बैंक सीनियर सिटीजन्स को 9 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। ऐसे में आपके लिए अलग अलग बैंकों के एफडी की इंटरेस्ट रेट के बारे में डिटेल पता होना जरूरी है। ऐसे में आइये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की एफडी रेट को जान लेते हैं।