जो रिटेल इनवेस्टर निवेश के तौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) को पसंद करते हैं, उनके पास अब एक और विकल्प उपलब्ध है: 'स्पेशल रेट' शॉर्ट-टर्म एफडी स्कीम्स। ये स्कीम्स एक निश्चित अवधि में निवेश की जरूरतों को पूरा करती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), इंडियन बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसे प्रमुख बैंकों ने विशेष अवधि वाली इस डिपॉजिट स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है। इस स्कीम को साल 2024 के मध्य में लॉन्च किया गया था और इसमें ज्यादा ब्याज दर मिलती है।