Get App

स्टेप-अप SIP: जीवन में आगे बढ़ने के साथ, बढ़ाएं अपना निवेश

Mutual Funds Sahi Hai (म्युचुअल फंड सही है) की ओर से, 'Nivesh ka Sahi Kadam' की पेशकश

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 6:10 PM
स्टेप-अप SIP: जीवन में आगे बढ़ने के साथ, बढ़ाएं अपना निवेश

नए अवसर, बड़े सपने और बदलती जीवनशैली के साथ जीवन आगे बढ़ते रहने की कहानी है। जैसे-जैसे आपकी आय बढ़ती है, वैसे-वैसे आपकी ख्वाहिशें और खर्च भी बढ़ते हैं। क्या आपकी निवेश रणनीति भी इसी रफ्तार से आगे बढ़ रही है? जिस तरह आप अपने सपनों की नई बाइक खरीदते हैं, या बेहतर घर में शिफ्ट होते हैं, उसी तरह जरूरी है कि आप अपने SIP (सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान) को भी अपग्रेड करें ताकि, वो आपके बदलते जीवन के साथ कदम से कदम मिला सके। आइए समझते हैं कि स्टेप-अप SIP (SIP राशि को बढ़ाना) क्या है और कैसे यह आपको वित्तीय रूप से आगे बनाए रखने में मदद करता है।

स्टेप-अप SIP क्या है?

स्टेप-अप SIP (जिसे टॉप-अप SIP भी कहा जाता है) एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप अपने SIP निवेश को तय अंतराल पर (सालाना या अर्धवार्षिक) एक निश्चित राशि या प्रतिशत के हिसाब से बढ़ा सकते हैं। इसका मतलब है कि हर महीने एक ही राशि निवेश करने की बजाय, आप जैसे-जैसे कमाते हैं, वैसे-वैसे अपना निवेश भी बढ़ाते हैं।

आपको स्टेप-अप SIP क्यों करनी चाहिए?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें