Get App

Sukanya Samriddhi Yojana: यह काम करना है बहुत जरूरी, वरना फ्रीज हो जाएगा अकाउंट

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना एक एक लंबी अवधि की योजना है। इसमें निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं। इसमें सिर्फ हर दिन 416 रुपये जमा करने पर 65 लाख रुपये का फंड बन जाएगा। इस योजना के लिए आधार और पैन लिंक करना बहुत जरूरी है

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 2:50 PM
Sukanya Samriddhi Yojana: यह काम करना है बहुत जरूरी, वरना फ्रीज हो जाएगा अकाउंट
SUKANYA SAMRIDDHI YOJANA: बेटी की उम्र 10 साल पूरी होने के बाद इस योजना में अकाउंट खुलवा सकते हैं

Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश के लिए आधार (Aadhaar) और पैन नंबर (Pan Number) अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना कोई भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPP), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), महिला सम्मान योजना जैसी अन्य छोटी बचत वाली योजनाओं में निवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसे में जिन लोगें ने अब तक पैन और आधार से सुकन्या खाता लिंक नहीं किया है। वो जरूर कर लें, नहीं तो अकाउंट फ्रीज हो सकता है। इसके साथ ही कई तरह के नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं।

केंद्र सरकार ने बेटियों की पढ़ाई और शादी की चिंता दूर करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana -SSY) की शुरुआत की है। यह पूरी तरह से सरकारी योजना है। इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में जन्म लेने वाली बेटियों को भविष्य में आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़े।

SSY के लिए सितंबर 2023 तक पैन आधार लिंक करना है जरूरी

बता दें कि वित्त मंत्रालाय ने एक नोटिफिकेश में कहा कि इस बदलाव को स्मॉल सेविंग स्कीम के लिए नो योर कस्टमर (KYC) डिटेल्स के रूप में लागू किया गया है। वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि निवेश के लिए अकाउंट खोलते समय पैन या फॉर्म 60 जमा किए जाने की जरूरत होगी। अगर अकाउंट ओपन करने के समय पैन नहीं दिया जाता है तो इनमें से किसी भी एक मामले में दो महीने के भीतर आधार नंबर देना होगा। सुकन्या समृद्धि योजना में जिन लोगों ने 31 मार्च के बाद अकाउंट खुलवाए हैं। उन्हें पैन आधार से लिंक कराना जरूरी है। इसके लिए सितंबर 2023 आखिरी तारीख है। इससे पहले छोटी बचत योजनाओं में बिना आधार नंबर जमा किए निवेश की मंजूरी मिली हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें