यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Unity Bank) ने फेस्टिव सीजन के दौरान अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। इस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में इजाफा कर दिया है। बढ़ी हुई ब्याज दरें 9 अक्टूबर 2023 से लागू की गई हैं। यह ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की रकम वाली एफडी पर बढ़ाई गई है। यूनिटी बैंक ने 701 दिनों की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। ताजा इजाफे के बाद यह बैंक अप सीनियर सिटीजन्स को 9.45 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। इसी अवधि पर बैंक आम ग्राहकों को 8.95 फीसदी के हिसाब से सालाना इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है।