Get App

InvITs vs Mutual Funds: किसमें करें निवेश, कौन देगा ज्यादा फायदा; समझिए एक्सपर्ट से

InvITs vs Mutual Funds: InvITs और म्यूचुअल फंड्स दोनों निवेश विकल्प हैं, लेकिन इनकी रणनीति, जोखिम और रिटर्न का तरीका अलग है। एक्सपर्ट से जानिए कि आपको किसमें निवेश करना चाहिए।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 11:46 PM
InvITs vs Mutual Funds: किसमें करें निवेश, कौन देगा ज्यादा फायदा; समझिए एक्सपर्ट से
InvITs और म्यूचुअल फंड्स में आप एकसाथ भी निवेश कर सकते हैं।

InvITs vs Mutual Funds: म्यूचुअल फंड और InvITs यानी इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट दोनों निवेश के लिहाज से अच्छे विकल्प हैं। दोनों की अपनी खूबियां होती हैं। इन दोनों में आपकी तरफ से पैसा लगाया जाता है, लेकिन ये पैसा अलग-अलग जगहों पर जाता है, अलग तरीकों से रिटर्न देता है और जोखिम भी अलग होता है।

म्यूचुअल फंड क्या करते हैं?

म्यूचुअल फंड्स आपके और लाखों निवेशकों से पैसा इकट्ठा करके शेयर बाजार (इक्विटी), बॉन्ड्स (डेट), या दोनों में लगाते हैं। इससे आपको बाजार की बढ़त का फायदा मिल सकता है, लेकिन अगर बाजार गिरा तो नुकसान भी हो सकता है। यह तरीका उन लोगों के लिए अच्छा होता है जो कुछ सालों के लिए निवेश करना चाहते हैं, जिन्हें पैसे की जल्दी जरूरत पड़ सकती है और जो थोड़ी बहुत उतार-चढ़ाव को सह सकते हैं।

उदाहरण के लिए, अगर आपने किसी इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसा लगाया है और बाजार ऊपर गया, तो आपके पैसे की वैल्यू बढ़ेगी। लेकिन अगर बाजार गिरा, तो आपकी वैल्यू भी गिर सकती है। यानी इसमें फायदा और नुकसान, दोनों मुमकिन हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें