Get App

Jan Dhan Yojana: क्या 11 करोड़ जन धन अकाउंट बंद करा रही सरकार? जानें पूरा मामला

Jan Dhan Yojana: कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने बैंकों को इनएक्टिव जन धन अकाउंट बंद करने का निर्देश दिया है। इस पर सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 9:08 PM
Jan Dhan Yojana: क्या 11 करोड़ जन धन अकाउंट बंद करा रही सरकार? जानें पूरा मामला
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को हुई थी।

Jan Dhan Yojana: वित्त मंत्रालय ने मंगलवार, 8 जुलाई को स्पष्ट किया कि उसने बैंकों को प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के निष्क्रिय खातों को बंद करने का कोई निर्देश नहीं दिया है। यह स्पष्टीकरण उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया था कि सरकार ने बैंकों से ऐसे अकाउंट्स बंद करने को कहा है।

मंत्रालय के बयान में कहा गया, 'वित्त सेवा विभाग (DFS), वित्त मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि उसने बैंकों से निष्क्रिय प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों को बंद करने के लिए नहीं कहा है।'

देशभर में तीन महीने का अभियान

बयान के अनुसार, 1 जुलाई से DFS ने पूरे देश में तीन महीने का अभियान शुरू किया है। इसका मकसद प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच को और मजबूत करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें