Get App

Home Loan Insurance जरूरी है या नहीं? जल्दबाजी में ना लें ये फैसला !

Home Loan Insurance: होम लोन इंश्योरेंस एक ऐसी पॉलिसी होती है जो लोन लेने वाले की असमय मृत्यु या गंभीर बीमारी की स्थिति में शेष लोन राशि का भुगतान कर परिवार को आर्थिक सुरक्षा देती है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 6:15 PM
Home Loan Insurance जरूरी है या नहीं? जल्दबाजी में ना लें ये फैसला !

होम लोन लेना कई लोगों के लिए जीवन का बड़ा सपना पूरा करने जैसा होता है। इस दौरान बैंक अकसर होम लोन इंश्योरेंस लेने के लिए कहता है, जिसे समझना और सही निर्णय लेना बहुत जरूरी है।

होम लोन इंश्योरेंस क्या है?

होम लोन इंश्योरेंस या होम लोन प्रोटेक्शन प्लान, एक ऐसा बीमा है जो लोन लेने वाले की असमय मृत्यु, दुर्घटना, या गंभीर बीमारी की स्थिति में बकाया लोन राशि का भुगतान बीमा कंपनी से करता है। इससे परिवार को आर्थिक संकट से बचाया जाता है और बैंक का पैसा भी सुरक्षित रहता है।

क्या होम लोन इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के नियमों के अनुसार, होम लोन इंश्योरेंस लेना अनिवार्य नहीं है। हालांकि, बैंक दबाव दे सकते हैं या इसे आवश्यक बता सकते हैं, लेकिन आपका इसे लेने या न लेने का पूरा अधिकार है। आप अपनी टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर भी अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें