होम लोन लेना कई लोगों के लिए जीवन का बड़ा सपना पूरा करने जैसा होता है। इस दौरान बैंक अकसर होम लोन इंश्योरेंस लेने के लिए कहता है, जिसे समझना और सही निर्णय लेना बहुत जरूरी है।

होम लोन लेना कई लोगों के लिए जीवन का बड़ा सपना पूरा करने जैसा होता है। इस दौरान बैंक अकसर होम लोन इंश्योरेंस लेने के लिए कहता है, जिसे समझना और सही निर्णय लेना बहुत जरूरी है।
होम लोन इंश्योरेंस क्या है?
होम लोन इंश्योरेंस या होम लोन प्रोटेक्शन प्लान, एक ऐसा बीमा है जो लोन लेने वाले की असमय मृत्यु, दुर्घटना, या गंभीर बीमारी की स्थिति में बकाया लोन राशि का भुगतान बीमा कंपनी से करता है। इससे परिवार को आर्थिक संकट से बचाया जाता है और बैंक का पैसा भी सुरक्षित रहता है।
क्या होम लोन इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के नियमों के अनुसार, होम लोन इंश्योरेंस लेना अनिवार्य नहीं है। हालांकि, बैंक दबाव दे सकते हैं या इसे आवश्यक बता सकते हैं, लेकिन आपका इसे लेने या न लेने का पूरा अधिकार है। आप अपनी टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर भी अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।
होम लोन इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस में अंतर
होम लोन इंश्योरेंस केवल लोन की बची हुई राशि को कवर करता है, जबकि टर्म इंश्योरेंस में आपको पूरे परिवार के लिए व्यापक कवरेज मिलता है। साथ ही, होम लोन इंश्योरेंस का प्रीमियम आमतौर पर टर्म इंश्योरेंस से महंगा होता है और जैसे-जैसे EMI चुकती जाती है, कवरेज राशि घटती जाती है।
फायदे और नुकसान
- होम लोन इंश्योरेंस से लोन का त्वरित भुगतान हो जाता है और परिवार को वित्तीय बोझ से राहत मिलती है।
- टर्म इंश्योरेंस के मुकाबले यह महंगा और कम कवरेज वाला हो सकता है।
- यदि आपके पास पहले से मजबूत टर्म इंश्योरेंस है, तो होम लोन इंश्योरेंस लेना जरूरी नहीं।
होम लोन इंश्योरेंस कोई बुरी बात नहीं, बल्कि एक सुरक्षा कवच है। परंतु इसे बैंक के दबाव में आकर न लें, बल्कि अपनी अन्य पॉलिसी और आवश्यकताओं को समझकर ही निर्णय लें। सही योजना और समझदारी से आप अपनी और अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।