ITR e-filing 2023: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) ई-फाइलिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि एक्सपर्ट उम्मीद कर रहे हैं कि टैक्सेयर्स अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले हफ्ते से अपना रिटर्न फाइल करना शुरू कर सकते हैं। 1 अप्रैल 2023 से नए वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरुआत हो गई है। टैक्सपेयर्स को फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए 31 जुलाई तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा। हालांकि, सैलरी क्लास को जून के दूसरे हफ्ते तक इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि नियोक्ताओं से उस समय के आसपास असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए फॉर्म 16 तैयार करने की उम्मीद की जाती है। आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल में अभी तक सैलरी क्लास टैक्सपेयर्स के लिए असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए आईटीआर फाइलिंग का विकल्प नहीं है।