Get App

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स विभाग ने फर्जी ईमेल से किया अलर्ट! रिफंड के नाम पर हो रही ठगी

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने टैक्सपेयर्स को फर्जी ईमेल से सतर्क रहने को कहा है। आयकर विभाग ने बताया कि कुछ लोग इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर नकली ईमेल भेजकर जनता से बैंक डिटेल और पर्सनल जानकारी मांग रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 11:12 PM
ITR Filing 2025: इनकम टैक्स विभाग ने फर्जी ईमेल से किया अलर्ट! रिफंड के नाम पर हो रही ठगी
इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स को फर्जी ईमेल से सतर्क रहने को कहा है।

ITR Filing 2025:  इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने टैक्सपेयर्स को फर्जी ईमेल से सतर्क रहने को कहा है। आयकर विभाग ने बताया कि कुछ लोग इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर नकली ईमेल भेजकर जनता से बैंक डिटेल और पर्सनल जानकारी मांग रहे हैं, जो एक ठगी की कोशिश है।

यह चेतावनी इनकम टैक्स विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर शेयर की है। पोस्ट में बताया गया है कि एक फर्जी ईमेल तेजी से फैल रही है, जिसमें लिखा होता है कि आपको इनकम टैक्स रिफंड के लिए एक ईमेल मिला है, जिसे तुरंत मैन्युअल रूप से वैरिफाई करना होगा। विभाग ने साफ कहा है कि यह ईमेल पूरी तरह फर्जी है और लोगों को ऐसे किसी भी मेल या लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।

क्या कहा इनकम टैक्स विभाग ने?

इनकम टैक्स विभाग ने लिखा है कि इनकम टैक्स विभाग कभी भी ईमेल के जरिए आपसे बैंक डिटेल या कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता। अगर कोई ऐसा मेल आपको आए, तो उसे तुरंत डिलीट करें और किसी लिंक पर क्लिक न करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें