इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बीत गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया है कि 31 जुलाई शाम 7 बजे तक 7 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल किए गए। 50 लाख से ज्यादा रिटर्न अंतिम दिन यानी 31 जुलाई को फाइल किए गए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन टैक्सपेयर्स से रिटर्न फाइल करने की अपील की है, जिन्होंने फाइल नहीं किया है। डिपार्टमेंट ने कहा है कि टैक्स फाइलिंग में मदद के लिए 24/7 हेल्पडेस्क मौजूद है।