Jet Fuel Rate Hike: लगातार दो महीने से एविएशन कंपनियों को तेल की कीमतों में राहत मिल रही थी क्योंकि तेल कंपनियों इसमें कटौती कर रही थीं। हालांकि अब तेल कंपनियों ने एविएशन टर्बाईन फ्यूल (ATF) का भाव बढ़ा दिया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹87,597.22 प्रति किलोलीटर से बढ़कर ₹90,538.72 प्रति किलोलीटर हो गई है। एविएशन कंपनियों को तेल के भाव में बढ़ोतरी का झटका कितना लगा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि उनके ऑपरेटिंग कॉस्ट का करीब 40 फीसदी हिस्सा इसी का होता है। ऐसे में हवाई ईंधन के भाव में उतार-चढ़ाव को लेकर ये काफी संवेदनशील होते हैं।
