Get App

Jet Fuel Rate Hike: दो महीने की राहत के बाद झटका, हवाई जहाज का तेल हुआ महंगा

Jet Fuel Rate Hike: लगातार दो महीने से एविएशन कंपनियों को तेल की कीमतों में राहत मिल रही थी क्योंकि तेल कंपनियों इसमें कटौती कर रही थीं। हालांकि अब तेल कंपनियों ने एविएशन टर्बाईन फ्यूल (ATF) का भाव बढ़ा दिया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹87,597.22 प्रति किलोलीटर से बढ़कर ₹90,538.72 प्रति किलोलीटर हो गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2024 पर 9:52 AM
Jet Fuel Rate Hike: दो महीने की राहत के बाद झटका, हवाई जहाज का तेल हुआ महंगा
एटीएफ की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को फिक्स की जाती है। इसे इंटरनेशनल बेंचमार्क के औसत भाव और फॉरेन एक्सचेंज रेट के हिसाब से तय किया जाता है।

Jet Fuel Rate Hike: लगातार दो महीने से एविएशन कंपनियों को तेल की कीमतों में राहत मिल रही थी क्योंकि तेल कंपनियों इसमें कटौती कर रही थीं। हालांकि अब तेल कंपनियों ने एविएशन टर्बाईन फ्यूल (ATF) का भाव बढ़ा दिया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹87,597.22 प्रति किलोलीटर से बढ़कर ₹90,538.72 प्रति किलोलीटर हो गई है। एविएशन कंपनियों को तेल के भाव में बढ़ोतरी का झटका कितना लगा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि उनके ऑपरेटिंग कॉस्ट का करीब 40 फीसदी हिस्सा इसी का होता है। ऐसे में हवाई ईंधन के भाव में उतार-चढ़ाव को लेकर ये काफी संवेदनशील होते हैं।

हर महीने की पहली तारीख को फिक्स होता है ATF का भाव

एटीएफ की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को फिक्स की जाती है। इसे इंटरनेशनल बेंचमार्क के औसत भाव और फॉरेन एक्सचेंज रेट के हिसाब से तय किया जाता है। इस महीने इनके भाव दिल्ली में बढ़ाकर ₹87,597.22 प्रति किलोलीटर से बढ़कर ₹90,538.72 प्रति किलोलीटर कर दिए गए हैं। बाकी शहरों की बात करें तो कोलकाता में यह ₹90,610.9 प्रति किलोलीटर से बढ़कर ₹93,392.79 प्रति किलोलीटर, चेन्नई में ₹90,964.43 प्रति किलोलीटर से बढ़कर ₹93,957.1 प्रति किलोलीटर और मुंबई में ₹81,866.13 प्रति किलोलीटर से बढ़कर ₹84,642.91 प्रति किलोलीटर हो गया है।

GST के तहत लाने की हो रही तैयारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें