Get App

Fact Check: TRAI ने कहा सिर्फ 20 रुपये में 4 महीने नहीं चलेगा मोबाइल, नियमों के लेकर कही ये बात

TRAI New Rules: अभी हाल में ऐसी खबरे आ रही थी कि अब मोबाइल यूजर्स सिर्फ 20 रुपये में 4 महीने तक अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं। हालांकि, इन खबरों का TRAI और PIB ने खंडन किया है। TRAI और PIB ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें कहा गया है कि 20 रुपये में सिम 4 महीने एक्टिव रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 6:04 PM
Fact Check: TRAI ने कहा सिर्फ 20 रुपये में 4 महीने नहीं चलेगा मोबाइल, नियमों के लेकर कही ये बात
TRAI New Rules: सरकार ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दी है।

TRAI New Rules: अभी हाल में ऐसी खबरे आ रही थी कि अब मोबाइल यूजर्स सिर्फ 20 रुपये में 4 महीने तक अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं। हालांकि, इन खबरों का TRAI और PIB ने खंडन किया है। TRAI और PIB ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें कहा गया है कि 20 रुपये में सिम 4 महीने एक्टिव रहेगा। हालांकि, टेलिकॉम कंपनियों को कहा गया है कि वह ऐसे ग्राहकों के लिए भी प्लान लाए जिन्हें कॉल और SMS के लिए रिचार्ज प्लान चाहिए। यानी, जिन ग्राहकों को डेटा प्लान की जरूरत नहीं है, उन्हें वैसा ही प्लान मिले।

सोशल मीडिया पर आया 20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम!

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थी कि TRAI टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को राहत देने के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत Jio, BSNL, Airtel और Vi जैसे सभी टेलीकॉम ऑपरेटर के ग्राहक रुपये 20 के न्यूनतम रिचार्ज से अपने मोबाइल नंबर को 4 महीने तक एक्टिव रख सकेंगे। अगर ग्राहक 90 दिनों के बाद भी रिचार्ज नहीं करता, लेकिन उसका बैलेंस 20 रुपये है, तो यह बैलेंस ऑटोमैटिकली कट जाएगा और वैलिडिटी 30 दिनों के लिए बढ़ जाएगी। यानी, सिम 20 रुपये के बैलेंस या रिचार्ज पर चार महीने एक्टिव रखा जा सकता है। ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर आ रही थी। हालांकि, TRAI और PIB ने इन खबरों का खंडन किया है।

ग्राहकों के लिए बनाए ये नए नियम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें