Reliance Jio 84-day plan: रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। सबसे किफायती रिचार्ज में से एक Jio का 84 दिनों का नया प्लान लॉन्च हो गया है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में कई ऑफर दे रही है। इसकी कीमत 1,029 रुपये है। इस प्लान में जियो यूजर्स को 84 दिनों तक की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के साथ यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और नेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। साथ ही इसमें रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा भी दी जाएगी। इस तरह से यूजर्स को कुल 168GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा।
