Get App

Jio ने दिवाली पर दिया धमाकेदार तोहफा! सिर्फ 1,099 रुपये में मिलेगा नया मोबाइल

Reliance Jio: जियो ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को धमाकेदार तोहफा दिया है। रिलायंस जियो ने 2 नए फीचर फोन लॉन्च किये हैं। जियो के दोनों फोन में 4G सर्विस मिलेगी। Jio के मोबाइल की कीमत सिर्फ 1,099 रुपये है। दिवाली से पहले जियो ने सस्ते मोबाइल का तोहफा दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 6:33 PM
Jio ने दिवाली पर दिया धमाकेदार तोहफा! सिर्फ 1,099 रुपये में मिलेगा नया मोबाइल
Jio के नए मोबाइल की कीमत सिर्फ 1,099 रुपये है।

Reliance Jio: जियो ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को धमाकेदार तोहफा दिया है। रिलायंस जियो ने 2 नए फीचर फोन लॉन्च किये हैं। जियो के दोनों फोन में 4G सर्विस मिलेगी। Jio के मोबाइल की कीमत सिर्फ 1,099 रुपये है। दिवाली से पहले जियो ने सस्ते मोबाइल का तोहफा दिया है। Reliance Jio ने Indian Mobile Congress 2024 में अपने दो नए JioBharat फीचर फोन — V3 और V4 4G — लॉन्च किए हैं। ये फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और JioTV, JioCinema, JioPay, JioChat समेत कई Jio सर्विस का एक्सेस देते हैं। JioBharat V3 और V4 दोनों की कीमत 1,099 रुपये रखी गई है।

कीमत और उपलब्धता

JioBharat V3 और V4 की कीमत 1,099 रुपये है, लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने के लिए हर महीने 123 रुपये का रिचार्ज प्लान लेना होगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 14GB डेटा शामिल है। कंपनी ने बताया कि ये फोन जल्दी ही रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स JioMart और Amazon India पर उपलब्ध होंगे।

JioBharat V3 और V4 4G रिचार्ज प्लान

Reliance Jio ने कन्फर्म किया है कि दोनों फोन के साथ 123 रुपये का रिचार्ज प्लान मिलेगा, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 14GB डेटा ऑफर किया जाएगा। यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो किफायती 4G सर्विस की तलाश में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें