Reliance Jio: जियो ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को धमाकेदार तोहफा दिया है। रिलायंस जियो ने 2 नए फीचर फोन लॉन्च किये हैं। जियो के दोनों फोन में 4G सर्विस मिलेगी। Jio के मोबाइल की कीमत सिर्फ 1,099 रुपये है। दिवाली से पहले जियो ने सस्ते मोबाइल का तोहफा दिया है। Reliance Jio ने Indian Mobile Congress 2024 में अपने दो नए JioBharat फीचर फोन — V3 और V4 4G — लॉन्च किए हैं। ये फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और JioTV, JioCinema, JioPay, JioChat समेत कई Jio सर्विस का एक्सेस देते हैं। JioBharat V3 और V4 दोनों की कीमत 1,099 रुपये रखी गई है।
