Jio New Year Welcome Plan: जियो ने नया साल आने से पहले अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। जियो अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए न्यू ईयर वेलकम (New Year Welcome) ऑफर लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत नए साल पर ही 2025 रुपये रखी गई है। जियो हर साल कुछ न कुछ नए प्लान अपने ग्राहकों के लिए लाती रही है। इस बार जियो साल 2025 की तर्ज पर 2025 रुपये का प्लान लाई है। इस प्लान के फायदे भी अनलिमिटेड हैं। इस प्लान के फायदे की बात करें इसकी एक दिन की कॉस्ट करीब 10 रुपये आएगी।