Reliance Jio: रिलायंस जियो (Jio) ग्राहको को कई सस्ते प्लान ऑफर कर रहा है। जियो के सस्ते प्लान की गिनती में 895 रुपये का प्लान शामिल है। जियो के इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर वैलिडिटी के टाइम पीरियड के हिसाब से देखें तो ये सबसे सस्ता प्लान है। अगर 28 दिन के प्लान साइकिल देखें तो इमसें पूरे 12 साइकिल मिलते हैं। अगर इसमें 30 दिन का बिलिंग साइकिल देखें, तो पूरे 11 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यानी, इस प्लान की एक महीने की कॉस्ट करीब 80 रुपये आती है और एक दिन की कॉस्ट 2 रुपये आती है।