Jobs in Banking Sector: पांच साल में बैंकिंग सेक्टर में 2 लाख नौकरियां चली जाएंगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव के चलते अगले तीन से पांच सालों में ग्लोबल बैंकों में 2 लाख तक नौकरियां खत्म हो सकती हैं। यह जानकारी ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस (BI) की एक ताजा रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख सूचना और प्रौद्योगिकी अधिकारियों के सर्वे के मुताबिक औसतन 3 फीसदी वर्कफोर्स में कटौती का अनुमान है।