Get App

SBI, PNB को कर्नाटक सरकार से राहत, लेनदेन रोकने का आदेश 15 दिन के लिए टला

राज्य सरकार ने कहा कि पब्लिक अकाउंट्स कमेटी की टिप्पणियों और कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट में शामिल निष्कर्षों के आधार पर 12 अगस्त को सर्कुलर जारी किया गया था। उसमें सरकार के सभी विभागों को अपनी जमा राशि वापस लेने और SBI और PNB की सभी शाखाओं में आगे जमा राशि प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 4:15 PM
SBI, PNB को कर्नाटक सरकार से राहत, लेनदेन रोकने का आदेश 15 दिन के लिए टला
कर्नाटक सरकार का कहना है कि हम स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और सभी हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए उचित कार्रवाई करेंगे।

कर्नाटक सरकार ने हाल ही में अपने विभागों और सार्वजनिक इकाइयों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ सभी कारोबारी लेनदेन खत्म करने का आदेश दिया था। अब राज्य सरकार ने इस आदेश को 15 दिन के लिए टाल दिया है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सार्वजनिक क्षेत्र के दोनों बैंकों की तरफ से किए गए अनुरोध पर गौर करने के लिए इस फैसले को होल्ड करने का फैसला लिया।

कर्नाटक सरकार ने 12 अगस्त को जारी एक सर्कुलर में SBI और PNB के साथ सभी तरह का सरकारी लेनदेन बंद करने का आदेश अपने सभी विभागों, बोर्ड, निगमों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और विश्वविद्यालयों को दिया था।

मुद्दों को सुलझाने के लिए मिलेगा वक्त

सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘बैंकों के अनुरोधों पर विचार करने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के अधिकारियों को सर्कुलर 15 दिन के लिए होल्ड करने का निर्देश दिया है।’’ पिछले सर्कुलर को होल्ड करने से बैंकों को संबंधित मुद्दों को सुलझाने और सरकार की चिंताएं दूर करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। बयान के मुताबिक, सरकार अपने सभी लेन-देन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का कहना है कि हम स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और सभी हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए उचित कार्रवाई करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें