कर्नाटक सरकार ने हाल ही में अपने विभागों और सार्वजनिक इकाइयों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ सभी कारोबारी लेनदेन खत्म करने का आदेश दिया था। अब राज्य सरकार ने इस आदेश को 15 दिन के लिए टाल दिया है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सार्वजनिक क्षेत्र के दोनों बैंकों की तरफ से किए गए अनुरोध पर गौर करने के लिए इस फैसले को होल्ड करने का फैसला लिया।
