केरल सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) की एक और किश्त को मंजूरी दे दी है। केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बालगोपाल ने कहा है कि रिवाइज्ड अमाउंट 1 सितंबर को ड्यू सैलरी और पेंशन से लागू होगा। इसका फायदा यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC), ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) और मेडिकल सर्विसेज के तहत आने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा।