कोटक महिंद्रा बैंक ने रेपो रेट घटते ही ग्राहकों को झटका दिया है। उसने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट घटाने का ऐलान किया है। 9 अप्रैल की सुबह रिजर्व बैंक ने रेपो रेट घटाने का ऐलान किया। इसके कुछ ही घंटे बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी पर इंटरेस्ट घटाने का ऐलान कर दिया। कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ अवधि के एफडी पर इंटरेस्ट रेट्स में 15 बेसिस प्वाइंट्स तक की कमी की है। कोटक महिंद्रा बैंक प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक है।