Fixed Deposit Rate of Kotak Mahindra Bank: कोटक बैंक ने एक बार फिर FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक फरवरी के महीने में 2 बार ब्याज बढ़ा चुका है। अब बैंक ने तीसरी पर एफडी की दरों में रिवीजन किया है। बैंक ने इस बार कुछ एफडी में ब्याज में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कोटक बैंक अब 390 दिनों की एफडी यानी 12 महीने 25 दिन की एफडी पर आम लोगों को 7.20 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.70 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये नई दरें आज 27 फरवरी से लागू हो गई हैं।
