Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी को बढ़ाया है। कोटक बैंक की नई ब्याज दरें 27 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं। कोटक बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक इन एफडी पर 2.75 फीसदी से लेकर 7.40 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक 390 दिन की एफडी पर 7.90 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।