Myntra Kotak Mahindra Credit Card: क्या आप भी मिंत्रा से शॉपिंग करते हैं? मिंत्रा के प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करने के लिए मिंत्रा-कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाया था। अब आपको झटका लग सकता है। दरअसल, कोटक मंहिंद्रा बैंक ने Myntra को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया है। आज 10 जुलाई 2025 से यह कार्ड पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस कार्ड को पहले फैशन प्लेटफॉर्म Myntra के साथ पार्टनरशीप में लॉन्च किया गया था। यह कार्ड यूजर्स को Myntra पर इंस्टेंट डिस्काउंट और फ्री मेंबरशिप जैसे फायदे देता था।