Get App

कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 10 जुलाई से बंद किया Myntra क्रेडिट कार्ड, ग्राहकों को मिलेगा ये ऑप्शन

Myntra Kotak Mahindra Credit Card: क्या आप भी मिंत्रा से शॉपिंग करते हैं? मिंत्रा के प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करने के लिए मिंत्रा-कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाया था। अब आपको झटका लग सकता है। दरअसल, कोटक मं‍ह‍िंद्रा बैंक ने Myntra को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 2:00 PM
कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 10 जुलाई से बंद किया Myntra क्रेडिट कार्ड, ग्राहकों को मिलेगा ये ऑप्शन
Myntra Kotak Mahindra Credit Card: क्या आप भी मिंत्रा से शॉपिंग करते हैं?

Myntra Kotak Mahindra Credit Card: क्या आप भी मिंत्रा से शॉपिंग करते हैं? मिंत्रा के प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करने के लिए मिंत्रा-कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाया था। अब आपको झटका लग सकता है। दरअसल, कोटक मं‍ह‍िंद्रा बैंक ने Myntra को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया है। आज 10 जुलाई 2025 से यह कार्ड पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस कार्ड को पहले फैशन प्लेटफॉर्म Myntra के साथ पार्टनरशीप में लॉन्च किया गया था। यह कार्ड यूजर्स को Myntra पर इंस्टेंट डिस्काउंट और फ्री मेंबरशिप जैसे फायदे देता था।

अब ग्राहकों को मिलेगा नया कार्ड

बैंक के मुताबिक अब सभी मौजूदा Myntra कार्डधारकों को कोटक लीग प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड में बदला जाएगा। इस नए कार्ड में Myntra से जुड़े लाभ नहीं होंगे, लेकिन यह लाइफस्टाइल रिवॉर्ड और माइलस्टोन बेनिफिट्स पर फोकस होगा।

क्या करना चाहिए Myntra कार्डहोल्डर्स को?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें