Kotak Mahindra Mutual Fund ने अपने स्मॉलकैप फंड में सीमित एकमुश्त निवेश की इजाजत देने का फैसला लिया है। इससे पहले कुछ एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) ने अपने स्मॉलकैप फंडों में नए एकमुश्त निवेश के लिए अमाउंट की सीमा तय करने का ऐलान किया था। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने इस बारे में 26 फरवरी को नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दी है। उसने कहा है कि उसने कोटक स्मॉल कैप फंड में अस्थायी रूप से सब्सक्रिप्शन को सीमित करने का फैसला लिया है। यह 4 मार्च, 2023 से लागू होगा। उसने कहा है कि यह फैसला फंड के मौजूदा यूनिटहोल्डर्स के हित में लिया गया है।
