Get App

Kotak Mahindra MF ने स्मॉलकैप फंड में निवेश के लिए अमाउंट की सीमा तय की

2023 में स्मॉलकैप स्टॉक्स और मिडकैप स्टॉक्स की कीमतों में उछाल आया। इस वजह से दोनों ही तरह की स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी। पिछले साल स्मॉलकैप फंडों में 41,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 4:10 PM
Kotak Mahindra MF ने स्मॉलकैप फंड में निवेश के लिए अमाउंट की सीमा तय की
कोटक स्मॉलकैप फंड स्मॉलकैप कैटेगरी की छठी सबसे बड़ी स्कीम है। इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट जनवरी के अंत में 14,426 करोड़ रुपये था।

Kotak Mahindra Mutual Fund ने अपने स्मॉलकैप फंड में सीमित एकमुश्त निवेश की इजाजत देने का फैसला लिया है। इससे पहले कुछ एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) ने अपने स्मॉलकैप फंडों में नए एकमुश्त निवेश के लिए अमाउंट की सीमा तय करने का ऐलान किया था। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने इस बारे में 26 फरवरी को नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दी है। उसने कहा है कि उसने कोटक स्मॉल कैप फंड में अस्थायी रूप से सब्सक्रिप्शन को सीमित करने का फैसला लिया है। यह 4 मार्च, 2023 से लागू होगा। उसने कहा है कि यह फैसला फंड के मौजूदा यूनिटहोल्डर्स के हित में लिया गया है।

2023 में स्मॉलकैप स्टॉक्स की कीमतों में उछाल

पिछले कई महीनों में स्मॉलकैप स्टॉक्स के शेयरों की कीमतों में काफी तेजी आई है। इससे स्मॉलकैप स्टॉक्स काफी महंगे हो गए हैं। कोटक एएमसी ने कहा है कि उसके स्मॉलकैप फंड में एकमुश्त निवेश, अतिरिक्त निवेश या स्विच-इन के लिए प्रति PAN प्रति माह 2 लाख रुपये की सीमा होगी। सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) या सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) या इस तरह के दूसरे प्रोडक्ट्स के जरिए नए रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति पैन और प्रति माह 25,000 रुपये की सीमा रहेगी। यह डेली, वीकली, मंथली और तिमाही फ्रीक्वेंसी वाले निवेश पर लागू होगी।

अप्लिकेशंस के लिए लिमिट तय नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें