Leave Encashment tax rules :नौकरी करने वाले लोगों को मुख्य रूप से तीन तरह की छुट्टियां मिलती हैं। इनमें कैजुएल लीव (Casual Leave), सीक लीव (Sick Leave) और अर्न्ड लीव शामिल हैं। अर्न्ड लीव (Earned Leave) को प्रिविलेज लीव (Privilege leave) भी कहा जाता है। EL को पेड लीव कहा जाता है। इसकी वजह यह है कि अगर एंप्लॉयी इस लीव का इस्तेमाल नहीं करता है तो उसके बदले में कंपनी उसे पेमेंट करती है।