Get App

LIC IPO : एलआईसी के पास पड़े हैं ऐसे 21 हजार करोड़ रुपये, जिनका नहीं है कोई दावेदार

LIC के पास मार्च 2021 के अंत में 18,495 करोड़ रुपये और मार्च 2020 के अंत में 16,052.65 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड फंड था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2022 पर 3:59 PM
LIC IPO : एलआईसी के पास पड़े हैं ऐसे 21 हजार करोड़ रुपये, जिनका नहीं है कोई दावेदार
एलआईसी ने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस में दी अनक्लेम्ड फंड की जानकारी

LIC IPO :   लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के IPO के लिए फाइल ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस से पता चलता है कि सितंबर, 2021 तक सरकार के स्वामित्व वाली के पास 21,539 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड फंड (unclaimed funds) है। LIC ने हाल में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) में ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था, जिसमें सरकार ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव किया है।

मार्च तक 18,495 करोड़ रुपये था अनक्लेम्ड अमाउंट

ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, LIC के पास मार्च 2021 के अंत में 18,495 करोड़ रुपये और मार्च 2020 के अंत में 16,052.65 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड फंड था। वहीं, मार्च 2019 के अंत में कुल अनक्लेम्ड फंड 13,843.70 करोड़ रुपये था। अनक्लेम्ड फंड में उस पैसे पर मिला इंटरेस्ट भी शामिल होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें