Get App

अब WhatsApp से भर सकते हैं LIC प्रीमियम, जानिये एलआईसी प्रीमियम घर बैठे ऑनलाइन भरने का तरीका

LIC: अब आप Whatsapp से अपना LIC प्रीमियम भर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों को एक और बड़ी सर्विस दी है। अब आप WhatsApp के जरिए भी अपनी LIC पॉलिसी का प्रीमियम पे कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2025 पर 3:14 PM
अब WhatsApp से भर सकते हैं LIC प्रीमियम, जानिये एलआईसी प्रीमियम घर बैठे ऑनलाइन भरने का तरीका
LIC: अब आप Whatsapp से अपना LIC प्रीमियम भर सकते हैं।

LIC: अब आप Whatsapp से अपना LIC प्रीमियम भर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों को एक और बड़ी सर्विस दी है। अब आप WhatsApp के जरिए भी अपनी LIC पॉलिसी का प्रीमियम पे कर सकते हैं। LIC ने अपने WhatsApp Bot सर्विस के जरिए यह नई सर्विस शुरू की है। इसका मकसद ग्राहकों को कहीं से भी कभी भी आसान और तेज तरीका देना है।

WhatsApp पर कैसे करें प्रीमियम पेमेंट?

LIC की इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को बस LIC के WhatsApp नंबर 8976862090 पर 'HI' लिखकर भेजना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर कई विकल्प आएंगे, जिनमें से आप अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं। अगर आपने LIC की वेबसाइट पर पहले से अपनी पॉलिसी रजिस्टर कर रखी है, तो आप सीधे WhatsApp Bot पर अपने ड्यू प्रीमियम देख सकते हैं। वहीं से UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड से पेमेंट भी कर सकते हैं। पेमेंट करने के बाद आपको तुरंत रसीद भी मिल जाएगी।

LIC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि इस सर्विस से ग्राहकों को सर्विस के साथ-साथ ऑपरेशन में तेजी और ट्रांसपेरेंसी भी मिलेगी। WhatsApp जैसे फेमस माध्यम से LIC सर्विस अब पहले से ज्यादा आसान हो जाएंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें