LIC: अब आप Whatsapp से अपना LIC प्रीमियम भर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों को एक और बड़ी सर्विस दी है। अब आप WhatsApp के जरिए भी अपनी LIC पॉलिसी का प्रीमियम पे कर सकते हैं। LIC ने अपने WhatsApp Bot सर्विस के जरिए यह नई सर्विस शुरू की है। इसका मकसद ग्राहकों को कहीं से भी कभी भी आसान और तेज तरीका देना है।