Get App

Bank Locker Keys: खो गई है बैंक लॉकर की चाबी? यहां जानें बैंक के नियम, वरना होगी परेशानी

Bank Locker Keys: बैंक लॉकर सर्विस ग्राहकों को कीमती सामान और डॉक्यूमेंट को सेफ रखने का बेस्ट तरीका है। लॉकर किराए पर लेने पर बैंक ग्राहक को एक चाबी देता है, जिससे केवल ग्राहक ही लॉकर खोल सकते हैं। लेकिन अगर चाबी खो जाए तो क्या करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 7:08 PM
Bank Locker Keys: खो गई है बैंक लॉकर की चाबी? यहां जानें बैंक के नियम, वरना होगी परेशानी
बैंक लॉकर सर्विस ग्राहकों को कीमती सामान और डॉक्यूमेंट को सेफ रखने का बेस्ट तरीका है।

Bank Locker Keys: बैंक लॉकर सर्विस ग्राहकों को कीमती सामान और डॉक्यूमेंट को सेफ रखने का बेस्ट तरीका है। लॉकर किराए पर लेने पर बैंक ग्राहक को एक चाबी देता है, जिससे केवल ग्राहक ही लॉकर खोल सकते हैं। लेकिन अगर चाबी खो जाए तो क्या करें? ऐसी स्थिति में ग्राहकों के लिए कुछ आवश्यक कदम और बैंक की पॉलिसी होती हैं।

चाबी खोने पर उठाए जाने वाले कदम

अगर आपकी बैंक लॉकर की चाबी खो जाती है, तो सबसे पहले बैंक को तुरंत सूचित करें। इसके साथ ही पास के पुलिस स्टेशन में जाकर चाबी गुम होने की FIR दर्ज कराएं। यह FIR आपके लॉकर तक दोबारा पहुंचने के प्रोसेस का पहला कदम है।

लॉकर तक पहुंचने के ऑप्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें