LPG Price Cut: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को महंगाई से लोगों को राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटाने की घोषणा की। इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए LPG कनेक्शन भी देगी। केंद्र ने 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए घटाने का ऐलान करने के एक दिन बाद साफ किया कि इसका फायदा सब लोगों को नहीं मिलेगा। सरकार ने कहा कि 200 रुपए कटौती का फायदा सिर्फ उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को मिलेगा। सरकार ने कहा कि यह स्कीम व्यापक नहीं है और यही वजह कि इससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) पर बोझ नहीं बढ़ेगा। इसीलिए इन ऑयल कंपनियों को मुआवजे या सब्सिडी की आवश्यकता नहीं है।