Get App

Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेगी ₹2500 की पहली किस्त, CM रेखा गुप्ता ने कर दिया ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की और आम आदमी पार्टी के 10 साल लंबे शासन का अंत कर दिया। बीजेपी दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद लौटी है। रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को राजधानी के मुख्यमंत्री के तौर पर बागडोर संभाली

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 11:33 PM
Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेगी ₹2500 की पहली किस्त, CM रेखा गुप्ता ने कर दिया ऐलान
बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में दिल्ली की महिलाओं के लिए 2,500 रुपये मासिक सहायता का वादा किया था।

दिल्ली चुनाव के लिए अपने मेनिफेस्टो में बीजेपी ने वादा किया था कि अगर वह राजधानी की सत्ता में आती है तो दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये महीना मिलेंगे। बीजेपी की जीत और रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब दिल्ली की महिलाओं का इंतजार खत्म होने वाला है। शपथ ग्रहण से पहले ही रेखा गुप्ता ने ऐलान कर दिया कि महिलाओं के लिए मासिक सहायता की पहली किस्त 8 मार्च तक पात्र महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी।

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की सत्ता में एक बार फिर आने पर दिल्ली की महिलाओं के लिए 2,100 रुपये मासिक सहायता की घोषणा की थी। वहीं बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 2,500 रुपये मासिक सहायता का वादा किया था। रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि बीजेपी की सरकार महिलाओं को 2,500 रुपये महीने की वित्तीय मदद के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी।

सभी वादों को निश्चित रूप से पूरा करेंगे

गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि अपने वादों को पूरा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करना राष्ट्रीय राजधानी के सभी 48 बीजेपी विधायकों की जिम्मेदारी है। हम महिलाओं के लिए वित्तीय मदद सहित अपने सभी वादों को निश्चित रूप से पूरा करेंगे। 8 मार्च तक महिलाओं के खातों में रकम निश्चित ही पहुंचा दी जाएगी।’’ हर साल 8 मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें