Get App

टैक्स-सेविंग को अपने पूरे इनवेस्टमेंट प्लान का हिस्सा बनाएं, यहां जानिए कैसे

Tax Savings: कई बार टैक्स बचाने के मकसद से लोग ऐसे इनवेस्टमेंट ऑप्शंस में इनवेस्टमेंट कर देते हैं जो उनके कुल फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए हिसाब से सही नहीं होता है। इसलिए फाइनेंशियल ईयर की अंतिम तिमाही में जल्दबाजी में टैक्स बचाने वाले इनवेस्टमेंट करने के बजाय आपको सोचसमझकर इनवेस्टमेंट करने की जरूरत है

Translated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 06, 2023 पर 11:21 AM
टैक्स-सेविंग को अपने पूरे इनवेस्टमेंट प्लान का हिस्सा बनाएं, यहां जानिए कैसे
टैक्स सेविंग्स जरूरी है। लेकिन, यह आंख बंद करके नहीं करना चाहिए। टैक्स-सेविंग या टैक्स-प्लानिंग आपके कुल इनवेस्टमेंट प्लान (Investment Plan) का हिस्सा होना चाहिए।

देव आशीष

नए साल की शुरुआत के साथ ही फाइनेंशियल ईयर (Financial Planning) अपनी अंतिम तिमाही में प्रवेश कर जाता है। लोग अपनी टैक्स सेविंग्स (Tax Savings) का हिसाब लगाना शुरू कर देते हैं। हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा टैक्स बचाने की कोशिश करता है। कई बार ऐसा करने की कोशिश में वह ऐसे प्रोडक्ट्स में निवेश कर देता है, जो उसके लिए पूरी तरह से सही नहीं होते हैं। यह ठीक उसी तरह से है जैसे आपको कोई ऐसी दवा पर डिस्काउंट ऑफर करे जिसकी आपको जरूरत नहीं है। लेकिन, आप सिर्फ डिस्काउंट की वजह से दवा खरीद लेते हैं।

सिर्फ टैक्स बचाना काफी नहीं है

टैक्स सेविंग्स जरूरी है। लेकिन, यह आंख बंद करके नहीं करना चाहिए। टैक्स-सेविंग या टैक्स-प्लानिंग आपके कुल इनवेस्टमेंट प्लान (Investment Plan) का हिस्सा होना चाहिए। एक इनवेस्टमेंट एडवाइजर के रूप में मैं देखता हूं कि मेरे पास ऐसे क्लाइंट्स आते हैं, जिनके पोर्टफोलियो कई इंस्ट्रूमेंट्स से भरे होते हैं। टैक्स बचाने के लिए इनमें पिछले सालों में निवेश किया गया होता है। इनमें लाइफ इंश्योरेंस की कई पॉलिसीज, यूलिप्स, ELSS फंड्स जैसी कई चीजें होती हैं। इससे पोर्टफोलियो किसी दिशाहीन नौका की तरह दिखता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें