Mango Man of India: अगर आम फलों का राजा है, तो कलिमुल्लाह खान बेशक उस राजा की शान बढ़ाने वाली मोतियों की माला बनाने वाले सबसे बेहतरीन कारीगर। 84 साल के कलिमुल्लाह खान की कहानी किसी साइंस लैब से नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के एक आम के बाग से शुरू होती है।