उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में आम की कीमतों में इस साल भारी गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा असर दसेहरी जैसे लोकप्रिय किस्मों पर पड़ा है, जिसकी कीमत 60 रुपये प्रति किलो से गिरकर अब 40–45 रुपये प्रति किलो हो गई है। किसानों और ट्रेडर्स का कहना है कि इस गिरावट की वजह बंपर उत्पादन और समय से पहले आम तोड़ना है।
