Get App

आम की कीमतें हुईं क्रैश! 40 रुपये किलो बिक रहा आम, जानिये अचानक क्यों गिरे दाम

उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में आम की कीमतों में इस साल भारी गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा असर दसेहरी जैसे लोकप्रिय किस्मों पर पड़ा है, जिसकी कीमत 60 रुपये प्रति किलो से गिरकर अब 40–45 रुपये प्रति किलो हो गई है। किसानों और ट्रेडर्स का कहना है कि इस गिरावट की वजह बंपर उत्पादन और समय से पहले आम तोड़ना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 7:17 PM
आम की कीमतें हुईं क्रैश! 40 रुपये किलो बिक रहा आम, जानिये अचानक क्यों गिरे दाम
उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में आम की कीमतों में इस साल भारी गिरावट देखी जा रही है।

उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में आम की कीमतों में इस साल भारी गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा असर दसेहरी जैसे लोकप्रिय किस्मों पर पड़ा है, जिसकी कीमत 60 रुपये प्रति किलो से गिरकर अब 40–45 रुपये प्रति किलो हो गई है। किसानों और ट्रेडर्स का कहना है कि इस गिरावट की वजह बंपर उत्पादन और समय से पहले आम तोड़ना है।

उत्तर प्रदेश में 40% ज्यादा उत्पादन

उत्तर प्रदेश, जो देश का सबसे बड़ा आम उत्पादक राज्य है, इस साल रिकॉर्ड उत्पादन की ओर बढ़ रहा है। मंगल ग्रोअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एस इन्सराम अली ने के मुताबिक इस साल यूपी में आम का उत्पादन करीब 35 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच सकता है, जबकि पिछले साल यह 25 लाख मीट्रिक टन था।

उन्होंने बताया कि इस बार पेड़ों पर 100% फूल आए थे, जिससे उत्पादन बढ़ा। साथ ही, मौसम विभाग ने समय से पहले और भारी बारिश की चेतावनी दी थी, जिसके कारण किसानों ने आम समय से पहले तोड़ लिए, ताकि फसल खराब न हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें