मिडकैप फंड्स ऐसी मिडकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं, जिनके प्रदर्शन की अच्छी संभावना होती है। लंबी अवधि में मिडकैप कंपनियों का प्रदर्शन स्मॉलकैप और लॉर्जकैप कंपनियों के मुकाबले बेहतर रहता है। बाजार में उतारचढ़ाव का असर मिडकैप कंपनियों के मुकाबले स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों पर ज्यादा पड़ता है। हालांकि, लंबी अवधि के लिहाज से मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही फंडों को अच्छा माना जाता है। मनीकंट्रोल आपको सबसे अच्छा प्रदर्शन वाले 10 मिडकैप फंडों के बारे में बता रहा है।