Get App

अगले तीन साल में इंडिया निवेश के लिए सबसे अच्छा, गिरावट के आसार कम, मोतीलाल ओसवाल के आशीष शंकर की राय

शंकर ने इंडियन मार्केट के बारे में कहा कि बाजार फिर से अपने लॉन्ग टर्म एवरेज के करीब दिख रहा है। कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ अच्छी रहने की उम्मीद है। अगर तीन साल के लिहाज से देखा जाए तो इंडियन मार्केट दूसरे मार्केट के मुकाबले काफी बेहतर दिख रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2023 पर 5:56 PM
अगले तीन साल में इंडिया निवेश के लिए सबसे अच्छा, गिरावट के आसार कम, मोतीलाल ओसवाल के आशीष शंकर की राय
मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ (Motilal Oswal Private Wealth) के एमडी और सीईओ आशीष शंकर का कहना है कि इंडिया में हम इंटरेस्ट रेट वृद्धि के साइकिल के आखिर में हैं। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि इंटरेस्ट रेट में जल्द कमी आने जा रही है। मेरा मानना है कि अगले साल इंटरेस्ट रेट में कमी आएगी।

मार्केट के उतार-चढ़ाव ने इनवेस्टर्स को कनफ्यूज कर दिया है। उधर, इंटरेस्ट रेट बढ़ने की वजह से फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। लेकिन, मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ (Motilal Oswal Private Wealth) के एमडी और सीईओ आशीष शंकर का कहना है कि अगले तीन साल में इंडिया इनवेस्टमेंट के लिए बेस्ट प्लेस है। उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन मार्केट में गिरावट के सीमित आसार हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने RBI की मॉनेटरी पॉलिसी के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इनफ्लेशन के मामले में अमेरिका और इंडिया की स्थिति एक जैसी नहीं है।

शेयरों के सस्ता होने की उम्मीद नहीं

शंकर ने इंडियन मार्केट के बारे में कहा कि बाजार फिर से अपने लॉन्ग टर्म एवरेज के करीब दिख रहा है। कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ अच्छी रहने की उम्मीद है। अगर तीन साल के लिहाज से देखा जाए तो इंडियन मार्केट दूसरे मार्केट के मुकाबले काफी बेहतर दिख रहे हैं। हालांकि, इंडियन शेयर्स सस्ते नहीं हैं। लेकिन हमें शेयरों के सस्ता होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। जहां तक गिरावट की बात है तो इसके आसार सीमित दिख रहे हैं। मैं यह कहने का रिस्क ले सकता हूं कि इस साल के आखिर में आपको मार्केट के सूचकांक नए हाई लेवल पर दिखेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें