मार्केट के उतार-चढ़ाव ने इनवेस्टर्स को कनफ्यूज कर दिया है। उधर, इंटरेस्ट रेट बढ़ने की वजह से फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। लेकिन, मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ (Motilal Oswal Private Wealth) के एमडी और सीईओ आशीष शंकर का कहना है कि अगले तीन साल में इंडिया इनवेस्टमेंट के लिए बेस्ट प्लेस है। उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन मार्केट में गिरावट के सीमित आसार हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने RBI की मॉनेटरी पॉलिसी के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इनफ्लेशन के मामले में अमेरिका और इंडिया की स्थिति एक जैसी नहीं है।