Get App

अब पोस्ट ऑफिस से भी कर सकेंगे म्यूचुअल फंड में निवेश, ग्रामीण निवेशकों को होगा फायदा

डाक विभाग और AMFI के बीच हुए समझौते के बाद अब देशभर के डाकघरों से म्यूचुअल फंड में पैसा लगाया जा सकेगा। यह पहल ग्रामीण और कस्बाई निवेशकों के लिए बड़ा कदम है, जिससे निवेशकों की पहुंच और भरोसा दोनों बढ़ेंगे। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 5:16 PM
अब पोस्ट ऑफिस से भी कर सकेंगे म्यूचुअल फंड में निवेश, ग्रामीण निवेशकों को होगा फायदा
इस पहल के तहत डाक विभाग के कर्मचारी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर की भूमिका निभाएंगे।

कम्युनिकेशंस मिनिस्ट्री के तहत आने वाला डाक विभाग (DoP) और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों संस्थाओं ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अब देशभर के डाकघरों के जरिए म्यूचुअल फंड उपलब्ध कराए जाएंगे।

ग्रामीण और कस्बाई ग्राहकों को फायदा

इस पहल के तहत डाक विभाग के कर्मचारी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर की भूमिका निभाएंगे। वे छोटे कस्बों व गांवों के ग्राहकों को निवेश प्रक्रिया शुरू करने में मदद करेंगे। समझौता 21 अगस्त 2028 तक वैध रहेगा। इसमें रिन्यूएबल की व्यवस्था शामिल है। इसका मतलब है कि इस समझौते को आगे भी बढ़ाया जा सकेगा। निवेशकों के लिए डेटा और सेवा डिलीवरी की सेफ्टी से जुड़े प्रावधान भी समझौते में शामिल हैं।

डाक विभाग के पास विशाल नेटवर्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें