म्यूचुअल फंड की ऐसी कई स्कीमें हैं, जिन्होंने इवेस्टर्स को मालामाल किया है। लेकिन, एचडीएफसी एएमसी का एक फंड ऐसा है, जिसने सिर्फ हर महीने 10,000 रुपये के निवेश को 30 साल में 21 करोड़ रुपये बना दिया। इस फंड का नाम एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड है। इस फंड की शुरुआत 1 जनवरी, 1995 को हुई थी। इस फंड में 10,000 रुपये का निवेश अगर आपने सिप के जरिए 1 जनवरी, 1995 को शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 20.65 करोड़ रुपये हो गया होता।
