Get App

इस म्यूचुअल फंड ने 10000 रुपये के सिप को 30 साल में 21 करोड़ बनाया

यह स्कीम फ्लेक्सी कैप कैटेगरी की सबसे पुरानी स्कीम में से एक है। इसका फोकस बॉटम-अप स्टॉक्स सेलेक्शन पर रहा है। यह अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन की कंपनियों के शेयरों में निवेश कर अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफायड बनाए रखने की कोशिश करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 6:57 PM
इस म्यूचुअल फंड ने 10000 रुपये के सिप को 30 साल में 21 करोड़ बनाया
अगर किसी व्यक्ति ने इस स्कीम की लॉन्चिंग के वक्त सिर्फ 1,00,000 रुपये का निवेश किया होता तो आज यह पैसा बढ़कर 1.88 करोड़ रुपये हो गया होता।

म्यूचुअल फंड की ऐसी कई स्कीमें हैं, जिन्होंने इवेस्टर्स को मालामाल किया है। लेकिन, एचडीएफसी एएमसी का एक फंड ऐसा है, जिसने सिर्फ हर महीने 10,000 रुपये के निवेश को 30 साल में 21 करोड़ रुपये बना दिया। इस फंड का नाम एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड है। इस फंड की शुरुआत 1 जनवरी, 1995 को हुई थी। इस फंड में 10,000 रुपये का निवेश अगर आपने सिप के जरिए 1 जनवरी, 1995 को शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 20.65 करोड़ रुपये हो गया होता।

स्कीम ने अपने बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न दिया

1 जनवरी, 1995 से हर महीने 10,000 रुपये के निवेश का मतलब है कि निवेशक ने अब तक 35.90 लाख रुपये का निवेश किया है। HDFC Flexi Cap Fund अपने फंड का निवेश लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में करता है। इस स्कीम ने 19.13 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने इस स्कीम की लॉन्चिंग के वक्त सिर्फ 1,00,000 रुपये का निवेश किया होता तो आज यह पैसा बढ़कर 1.88 लाख करोड़ रुपये हो गया होता। इस फंड ने अपने बेंचमार्क Nifty TRI से बेहतर रिटर्न दिया है।

स्कीम का निवेश डायवर्सिफिकेशन पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें