Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड्स की दुनिया में सिस्टमैटेकि इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) करने वाले ज्यादातर लोग इक्विटी फंड्स और डेट फंड्स को जानते हैं। इक्विटी फंड्स में पैसा शेयर मार्केट में लगता है, जहां रिटर्न की संभावना ज्यादा होती है। हालांकि, रिस्क भी बड़ा होता है। वहीं, डेट फंड्स अमूमन बॉन्ड्स और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं। इनमें रिस्क कम होता है, पर रिटर्न भी सीमित होते हैं।