Get App

Mutual Fund SIP: हाइब्रिड फंड में हो रही सबसे ज्यादा SIP, क्या है इसकी खासियत?

Mutual Fund SIP: अगस्त 2025 में हाइब्रिड फंड्स में सबसे ज्यादा SIP हुई। ये फंड नए निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। जानिए क्या है इसकी वजह।

Suneel Kumarअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 2:41 PM
Mutual Fund SIP: हाइब्रिड फंड में हो रही सबसे ज्यादा SIP, क्या है इसकी खासियत?
हाइब्रिड फंड्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये रिस्क और रिटर्न के बीच संतुलन बनाए रखते हैं।

Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड्स की दुनिया में सिस्टमैटेकि इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) करने वाले ज्यादातर लोग इक्विटी फंड्स और डेट फंड्स को जानते हैं। इक्विटी फंड्स में पैसा शेयर मार्केट में लगता है, जहां रिटर्न की संभावना ज्यादा होती है। हालांकि, रिस्क भी बड़ा होता है। वहीं, डेट फंड्स अमूमन बॉन्ड्स और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं। इनमें रिस्क कम होता है, पर रिटर्न भी सीमित होते हैं।

अगर आप इन दोनों फंड की खूबियां चाहते हैं, यानी कम जोखिम के साथ संतुलित रिटर्न तो आपके लिए हाइब्रिड फंड्स हैं। इनमें निवेश का एक हिस्सा इक्विटी में जाता है और दूसरा हिस्सा डेट में। इसका फायदा यह है कि इक्विटी से ग्रोथ मिलती है और डेट से सुरक्षा।

अगस्त 2025 में हाइब्रिड फंड्स की धूम

अगस्त 2025 में हाइब्रिड फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर करीब ₹8.9 लाख करोड़ हो गया। इसमें सबसे ज्यादा इनफ्लो आर्बिट्राज और मल्टी-एसेट फंड्स में देखने को मिला। वहीं, बैलेंस्ड एडवांटेज और इक्विटी सेविंग्स स्कीम्स की रफ्तार कुछ धीमी रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें