Get App

म्यूचुअल फंड और PMS ने इन 10 स्टॉक्स पर लगाए हैं दांव, क्या आप निवेश करना चाहेंगे?

म्यूचुअल फंड और पीएमएस के फंड मैनेजर्स मजबूती बुनियाद वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं। गिरावट की स्थिति में इन शेयरों पर दूसरे शेयरों के मुकाबले कम दबाव देखने को मिलता है। लंबी अवधि में इनका रिटर्न मार्केट्स से ज्यादा रहता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 5:53 PM
म्यूचुअल फंड और PMS ने इन 10 स्टॉक्स पर लगाए हैं दांव, क्या आप निवेश करना चाहेंगे?
डिक्शन टेक्नोलॉजी के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 152 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 12 PMS ने भी निवेश किया है।

स्टॉक मार्केट में पिछले डेढ़ महीने में बड़ी गिरावट आई है। मार्केट के प्रमुख सूचकांक सितंबर में अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 10 फीसदी तक गिर चुके हैं। 19 नवंबर को मार्केट में तेजी दिखी। लेकिन, दोपहर बाद बिकवाली बढ़ने पर प्रमुख सूचकांकों ने अपनी ज्यादातर बढ़त गंवा दी। ऐसे में निवेशकों को यह समझ नहीं आ रहा कि अभी किन शेयरों पर दांव लगाने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। मनीकंट्रोल ने ऐसे निवेशकों की मुश्किल दूर करने के लिए उन स्टॉक्स की लिस्ट बनाई है, जिन पर म्यूचुअल फंडों और पीएमएस ने दांव लगाए हैं।

Dixon Technologies

डिक्शन टेक्नोलॉजी के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 152 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 12 PMS ने भी निवेश किया है। डिक्शन टेक्नोलॉजीज का शेयर 19 नवंबर को 0.24 फीसदी गिरकर 14,775 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। इस साल इस स्टॉक ने 128 फीसदी रिटर्न दिया है।

HPCL

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 150 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 10 PMS ने भी निवेश किया है। एचपीसीएल का शेयर 19 नवंबर को 1.80 फीसदी गिरकर 360.70 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इस साल इसका रिटर्न 35 फीसदी रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें