स्टॉक मार्केट में पिछले डेढ़ महीने में बड़ी गिरावट आई है। मार्केट के प्रमुख सूचकांक सितंबर में अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 10 फीसदी तक गिर चुके हैं। 19 नवंबर को मार्केट में तेजी दिखी। लेकिन, दोपहर बाद बिकवाली बढ़ने पर प्रमुख सूचकांकों ने अपनी ज्यादातर बढ़त गंवा दी। ऐसे में निवेशकों को यह समझ नहीं आ रहा कि अभी किन शेयरों पर दांव लगाने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। मनीकंट्रोल ने ऐसे निवेशकों की मुश्किल दूर करने के लिए उन स्टॉक्स की लिस्ट बनाई है, जिन पर म्यूचुअल फंडों और पीएमएस ने दांव लगाए हैं।