Get App

नजारा टेक्नोलॉजी ad-tech फर्म Datawrkz में खरीदेगी 55% हिस्सेदारी, जानिए अहम बातें

अधिग्रहण पर नजारा टेक्नोलॉजी ने कहा है कि Datawrkz में हिस्सेदारी अधिग्रहण से नजारा टेक्नोलॉजी की इन हाउस क्षमता में बढ़ोतरी होगी.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2022 पर 2:19 PM
नजारा टेक्नोलॉजी ad-tech फर्म Datawrkz में खरीदेगी 55% हिस्सेदारी, जानिए अहम बातें
कैलेंडर ईयर 2021 में Datawrkz की आय 90.7 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 12 फीसदी के आसपास थी।

डायवर्सिफाइड गेमिंग और स्पोर्ट मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजी ने ad-tech कंपनी Datawrkz में 124 करोड़ रुपये के निवेश से 55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक करार किया है। इस सौदे के लिए Datawrkz का वैल्यूएशन 225 करोड़ रुपये किया गया है।

कंपनी ने बताया है कि यह सौदा 2 चरणों में होगा। पहले चरण में 60 करोड़ रुपये के निवेश से Datawrkz की 33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। इस 60 करोड़ रुपये में से भी 35 करोड़ रुपये नकद दिए जाएंगे और बकाया 25 करोड़ रुपये का भुगतान या तो नकदी में किया जाएगा या फिर शेयरों की अदलाबदली के जरिए किया जाएगा।

इस अधिग्रहण के लिए हुए करार के तहत दूसरे चरण में 22 फीसदीअतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी किया जा सकेगा। नजारा टेक्नोलॉजी इस सौदे पर जानकारी देते हुए आगे कहा है कि यह सौदा वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही तक पूरी हो जाने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें