Get App

NBFC के अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन में दिसंबर तिमाही में उछाल, क्या एनबीएफसी अनसिक्योर्ड लोन में दिखा रही ज्यादा दिलचस्पी?

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के डेटा के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में NBFC की पर्सनल लोन बुक की ग्रोथ 37 फीसदी रही। इसके मुकाबले बैंकों सहित पूरे सिस्टम की ग्रोथ सिर्फ 16 फीसदी रही। एक बार फिर से 50,000 रुपये से कम साइज के लोन में उछाल दिखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2025 पर 2:52 PM
NBFC के अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन में दिसंबर तिमाही में उछाल, क्या एनबीएफसी अनसिक्योर्ड लोन में दिखा रही ज्यादा दिलचस्पी?
आरबीआई यह संकेत दे चुका है कि अगर उसे लगता है कि एसेट क्वालिटी सामान्य लेवल पर आ गई है तो वह अनसेक्योर्ड लोन पर भी रिस्क वेट को पहले के लेवल पर ला सकता है।

इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन की ग्रोथ के मामले में एनबीएफसी ने बैंकों को काफी पीछे छोड़ दिया। आरबीआई ने एनबीएफसी को बैंकों से मिलने वाले लोन से जुड़े नियमों में ढील दी थी। यह दिसंबर तिमाही में एनबीएफसी के अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन की ज्यादा ग्रोथ की वजह हो सकती है। आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने, मौद्रिक नीति को उदार बनाने और लिक्विडिटी बढ़ाने के उपायों का भी इसमें हाथ हो सकता है।

एनबीएफसी की पर्सनल लोन बुक में तेज उछाल

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के डेटा के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में NBFC की पर्सनल लोन बुक की ग्रोथ 37 फीसदी रही। इसके मुकाबले बैंकों सहित पूरे सिस्टम की ग्रोथ सिर्फ 16 फीसदी रही। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर तिमाही में एनबीएफसी का अनसिक्योर्ड लोन 2.6 गुना बढ़ा, जबकि सिस्टम का सिर्फ 1.8 गुना बढ़ा। इससे सिस्टम-लेवल पीएल पोर्टफोलियो में एनबीएफसी की हिस्सेदारी बढ़ी है।

चौथी तिमाही में भी पर्सनल लोन में तेज ग्रोथ दिख सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें