Tax collection : आज 17 मार्च को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस वित्त वर्ष में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13.1 फीसदी बढ़कर लगभग 21.27 लाख करोड़ रुपये हो रहा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के आंकड़ों के मुताबिक, 1 अप्रैल, 2024 से 16 मार्च, 2025 के बीच नेट कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 9.69 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9.05 लाख करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध गैर-कॉर्पोरेट करों से प्राप्त राशि11.01 लाख करोड़ रुपये रही है। इसमें मुख्य रूप से व्यक्तिगत आयकर शामिल होता है।