Get App

वित्त वर्ष 2025 में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13% बढ़कर 21.27 लाख करोड़ रुपये रहा, STT कलेक्शन 55% बढ़ा

1 अप्रैल, 2024 से 16 मार्च, 2025 के बीच नेट कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 9.69 लाख करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2025 में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13 फीसदी बढ़कर 21.27 लाख करोड़ रुपये रहा है। वही, STT कलेक्शन 55 फीसदी बढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 5:32 PM
वित्त वर्ष 2025 में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13% बढ़कर 21.27 लाख करोड़ रुपये रहा, STT कलेक्शन 55% बढ़ा
Direct tax collection : सरकार ने चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स से 22.07 लाख करोड़ रुपये जुटाने करने का लक्ष्य रखा है

Tax collection : आज 17 मार्च को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस वित्त वर्ष में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13.1 फीसदी बढ़कर लगभग 21.27 लाख करोड़ रुपये हो रहा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के आंकड़ों के मुताबिक, 1 अप्रैल, 2024 से 16 मार्च, 2025 के बीच नेट कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 9.69 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9.05 लाख करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध गैर-कॉर्पोरेट करों से प्राप्त राशि11.01 लाख करोड़ रुपये रही है। इसमें मुख्य रूप से व्यक्तिगत आयकर शामिल होता है।

सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) से होने वाला नेट कलेक्शन इस वित्त वर्ष में अब तक 53,095 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले सास इसी अवधि में यह 34,131 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि के दौरान 4.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 32.51 फीसदी ज्यादा है। 1 अप्रैल से 12 जनवरी के बीच ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.2 फीसदी बढ़कर 25.87 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 18 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स से 22.07 लाख करोड़ रुपये जुटाने करने का लक्ष्य रखा है। इसमें 10.2 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन, 11.87 लाख करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स और दूसरे टैक्स कलेक्शन शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें