1 जुलाई, 2025 से, HDFC बैंक ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट लोड लेनदेन प्रति माह 10,000 रुपये से अधिक होने पर 1% शुल्क लगाएगा जिसकी सीमा 4,999 रुपये होगी। इन पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित नहीं किया जा सकेगा। 50,000 रुपये (उपभोक्ता कार्ड) या 75,000 रुपये (व्यापार कार्ड) से अधिक के यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% शुल्क लगेगा, जिसकी सीमा 4,999 रुपये होगी, जबकि तीसरे पक्ष के प्लेटफार्मों के माध्यम से किराया, ईंधन (कार्ड वेरिएंट के आधार पर 15,000 रुपये या 30,000 रुपये से अधिक) और शिक्षा भुगतान पर 1% शुल्क बरकरार रहेगा, जिसकी सीमा प्रति लेनदेन 4,999 रुपये होगी। बीमा पर रिवॉर्ड पॉइंट इन्फिनिया/इन्फिनिया मेटल के लिए 10,000, डाइनर्स ब्लैक/बिज ब्लैक मेटल के लिए 5,000 और अधिकांश अन्य कार्डों के लिए 2,000 तक सीमित होंगे, मैरियट बॉनवॉय कार्ड के लिए कोई सीमा नहीं होगी; हालांकि सभी शुल्कों पर जीएसटी लगेगा।