Get App

New Rent Agreement 2025: किराये पर रहना हुआ आसान, सरकार ने बनाए नियम, नहीं मानने पर लगेगा जुर्माना

New Rent Agreement 2025: अब किरायेदार को रजिस्टर कराना आसान होगा। बिना नोटिस दिये मकान मालिक घर खाली नहीं करा सकता। साथ ही किरायेदार को 2 महीने का एडवांस किराया देना होगा। किराये पर कमर्शियल प्रॉपर्टी लेने के लिए नियम बने हैं। जानिये डिटेल्स

Sheetalअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 12:34 PM
New Rent Agreement 2025: किराये पर रहना हुआ आसान, सरकार ने बनाए नियम, नहीं मानने पर लगेगा जुर्माना
New Rent Agreement 2025: देश में किराए पर रहने वालों और किराए पर प्रॉपर्टी देने वालों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है।

New Rent Agreement 2025: देश में किराए पर रहने वालों और किराए पर प्रॉपर्टी देने वालों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद भी बढ़ने लगे है। सरकार इसे ही देखते हुए न्यू रेंट एग्रीमेंट 2025 लेकर आई है। अब किरायेदार को रजिस्टर कराना आसान होगा। बिना नोटिस दिये मकान मालिक घर खाली नहीं करा सकता। साथ ही किरायेदार को 2 महीने का एडवांस किराया देना होगा। किराये पर कमर्शियल प्रॉपर्टी लेने के लिए नियम बने हैं। ये नियम मॉडल टेनेंसी एक्ट (MTA) और हालिया बजट प्रावधानों पर आधारित हैं, जो रेंट सिस्टम को एक तय सिस्टम देगा।

समय पर रेंट एग्रीमेंट रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

नए नियमों के तहत अब हर किराए का एग्रीमेंट साइन करने के दो महीने के अंदर रजिस्टर करना जरूरी हैयह रजिस्ट्रेशन दो तरीकों से किया जा सकता हैये राज्य की ऑनलाइन प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर या नजदीकी रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर किया जा सकता हैअगर कोई एग्रीमेंट तय समय पर रजिस्टर नहीं होता है, तो 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है

किराएदारों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव

1. अनिवार्य रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन के बिना एग्रीमेंट वैलिड नहीं माना जाएगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें