Get App

न्यू ईयर 2024 में लें ये 12 रिजॉल्यूशन, फाइनेंशियल गोल हासिल करने में होगी आसानी

नए साल में रुपये-पैसों के मामलों में यह ध्यान रखना जरूरी है कि हम गलतियां कम से कम करें। इससे हमारी वित्तीय स्थिति अच्छी रहेगी। हमें अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। तय समय पर वित्तीय जिम्मेदारी पूरी करने से हमें पेनाल्टी चुकाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2024 पर 3:32 PM
न्यू ईयर 2024 में लें ये 12 रिजॉल्यूशन, फाइनेंशियल गोल हासिल करने में होगी आसानी
जनवरी से मार्च का समय निवेश के लिए बेस्ट माना जाता है। अगर आपने अब तक एनपीएस को अपने रिटायरमेंट प्लानिंग का हिस्सा नहीं बनाया है तो अब इसे जरूर अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग में शामिल कर लें।

New year 2024 : नए साल की शुरुआत हो गई है। यह पिछली गलतियों से सबक लेकर नई शुरुआत करने के लिए सबसे सही समय है। खासकर रुपये-पैसों के मामलों में यह ध्यान रखना जरूरी है कि हम गलतियां कम से कम करें। इससे हमारी वित्तीय स्थिति अच्छी रहेगी। हमें अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। तय समय पर वित्तीय जिम्मेदारी पूरी करने से हमें पेनाल्टी चुकाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। मनीकंट्रोल आपको साल के हर महीने के लिहाज से 12 रिजॉल्यूशन के बारे में बता रहा है, जिन्हें ध्यान में रखने से आपके लिए फाइनेंशियल गोल हासिल करना आसान हो जाएगा। यह बहुत आसान है। आपको हर महीने सिर्फ एक रिजॉल्यूशन को ध्यान में रखना होगा।

जनवरी : मैं इनवेस्टमेंट डेक्लेरेशन समय पर फाइल करूंगा

हर साल जनवरी में एंप्लॉयर अपने एंप्लॉयीज से वित्त वर्ष के दौरान प्रस्तावित इनवेस्टमेंट के प्रूफ मांगते हैं। आम तौर पर इसे जनवरी की 15 तारीख तक सब्मिट करने को कहा जाता है। अगर आप तय समय सीमा के अंदर ये प्रूफ नहीं सौंपते हैं तो एंप्लॉयर आपकी इनकम के हिसाब से टैक्स काट लेगा। यह टैक्स आपकी सैलरी से काटा जाएगा। आम तौर पर कंपनियां टैक्स काटने के लिए वित्त वर्ष के बचे तीन महीनों-जनवरी, फरवरी और मार्च का इस्तेमाल करती हैं। ITR में इनवेस्टेंट की पूरी जानकारी देने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अतिरिक्त टैक्स का पैसा रिफंड कर देता है। इस पूरी प्रक्रिया में समय लगता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें